सुप्रीम कोर्ट का ये है अयोध्या का फैसला: राम मंदिर बनेगा, हो गया फैसला

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. सबसे पहले चीफ जस्टिस ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच यह फैसला सुना रही है.
सुप्रीम कोर्ट का ये है अयोध्या का फैसला: राम मंदिर बनेगा, हो गया फैसला
अपडेट्स
- सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे पुराने केस में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस फैसले में कोर्ट ने विवादित जमीन का हक रामजन्मभूमि न्यास को दिया है. जबकि मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.
- 11.12 AM- मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए वैकल्पिक जगह देने के आदेश SC directs allotment of alternative land to Muslims to build new mosque. PTI
- 11.08 AM- अदालत ने कहा कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या विवाद में अपने मामले को स्थापित करने में विफल रहा है। UP Sunni Central Waqf Board has failed to establish its case in Ayodhya dispute: SC. PTI
- राम मंदिर बनेगा, हो गया फैसला
- मुस्लिमो को दूसरी जगह जमीन देने का फैसला, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन दी जाए. यानी कोर्ट ने मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.
- कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है.
- 10.58 AM- सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस बात के प्रमाण हैं कि अंग्रेजों के आने से पहले राम चबूतरा, सीता रसोई पर हिंदुओं द्वारा पूजा की जाती थी। अभिलेखों में दर्ज साक्ष्य से पता चलता है कि हिंदुओं का विवादित भूमि के बाहरी हिस्से पर कब्जा था।
- कोर्ट ने फैसले में कहा कि आस्था के आधार पर जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता. साथ ही कोर्ट ने साफ कहा कि फैसला कानून के आधार पर ही दिया जाएगा.
- 10.53 AM- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदुओं की आस्था और उनका विश्वास है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था। हिंदुओं की आस्था और विश्वास है कि भगवान राम का जन्म गुंबद के नीचे हुआ था। यह व्यक्तिगत विश्वास का विषय है
- 10.50 AM- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य ढांचा इस्लामी संरचना नहीं थी। The underlying structure was not an Islamic structure- PTI
- 10.45 AM- सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) संदेह से परे है। इसके अध्ययन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अदालत ने निर्मोही अखाड़ा के दावे को खारिज किया। निर्मोही अखाड़ा का दावा केवल प्रबंधन का है। निर्मोही अखाड़ा सेवादार नहीं है।
- 10.42 AM-SC का कहना है कि विवादित जमीन राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी जमीन थी।
- 10.39 AM-गोगोई ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी द्वारा बनाई गई थी।
- सुप्रीम कोर्ट: जहा मस्जिद थी वह पहले मंदिर था
- सुप्रीम कोर्ट: बाबरी मस्जिद खाली मैदान में नहीं बना था, वहा ढांचा पहले से था
- सुप्रीम कोर्ट का ये है अयोध्या का फैसला: निर्मोही अखरा की अपील भी खारिज़ हुई
- 10.33 AM- सीजेआइ रंजन गोगोई ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज की।
- सुप्रीम कोर्ट का ये है अयोध्या का फैसला: सिया बोर्ड की याचिका खारिज़
- कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और दिल्ली में भी शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे।
- उप्र के अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर, राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग में शनिवार को इंटरनेट बंद, जैसलमेर में 30 नवंबर तक धारा 144 लागू।
- गोवा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू। बेंगलुरू में सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार दोपहर 1 बजे मीडिया से बात करेंगे।
- एडीजी यूपी पुलिस आशुतोष पांडे ने कहा- पैरामिलिट्री फोर्स, आरपीएफ और पीएसी की 60 कंपनियां और 1200 पुलिस जवान तैनात हैं। 250 सब-इंस्पेक्टर, 20 डिप्टी एसपी, 2 एसपी तैनात हैं। सुरक्षा के लिहाज से 35 सीसीटीवी और 10 ड्रोन लगाए गए हैं।
- गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सुरक्षा को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख अरविंद कुमार और अन्य वरिष्ठ अफसर भी शामिल होंगे।
ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना को और बल दे: मोदी
मोदी ने कहा- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।